Afganistan: काबुल के दरवाजे पर तालिबान की दस्तक

रविवार को तालिबान लड़ाकों (Taliban Insurgents) ने अफगानिस्तान (Afganistan) के महत्वपूर्ण पूर्वी शहर जलालाबाद (Jalalabad) पर भी कब्जा कर लिया है. काबुल Capital Kabul) के करीब तालिबान को पहुंचता देख अमेरिका ने भी अपने दूतावास को खाली करना शुरू कर दिया है.

समाचार एजेंसी रॉयटर (Reuters) के मुताबिक तालिबान और सरकार के बीच संघर्ष अब निर्णायक मोड में पहुंचता

नजर आ रहा है. रविवार को तालिबान लड़ाकों ने बड़ी आसानी से काबुल के दरवाजे यानी पूर्वी शहर जलालाबाद पर कब्जा कर लिया है.

जलालाबाद पर कब्जा करने के लिए तालिबान को किसी संघर्ष का सामना नहीं करना पड़ा है. वहां सरकारी सेनाओं का कोई प्रतिरोध तालिबान लड़ाकू को नहीं झेलना पड़ा है.

पिछले सप्ताह ही अमेरिकी इंटेलिजेंस (U.S. Intelligence estimate) की रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया था कि तालिबान को अफगानिस्तान की राजधानी काबुल तक पहुंचने में कम से कम 3 महीने का समय लग सकता है. लेकिन इस अनुमान के विपरीत तालिबान बहुत जल्द काबुल तक पहुंचता नजर आ रहा है.

काबुल तक तालिबान को पहुंचता देख अमेरिका ने अपने दूतावास को खाली कराना शुरू कर दिया है. साथ ही अपने लोगों की सुरक्षा को देखते हुए काबुल एयरपोर्ट की सुरक्षा के तहत और अधिक सैनिक भेजने का निर्णय भी लिया है.

जलालाबाद पर तालिबान के कब्जे के बाद काबुल तक पहुंचने का तालिबान का रास्ता आसान हो गया है.

रविवार को एक स्टेटमेंट जारी कर तालिबान प्रवक्ता ने कहां है, जिस तरह से उसे आगे बढ़ने में सफलता मिल रही है, उसे देखते हुए कहा जा सकता है कि अफगानिस्तान की आम जनता ने उसे स्वीकार कर लिया है. स्टेटमेंट में कहा गया है कि तालिबान ने सभी अफगानी नागरिकों और विदेशी नागरिकों को सुरक्षा का आश्वासन दिया है.

Leave a comment