पीएम मोदी ने रवाना की राजस्थान की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

जयपुर। #PMModi ने अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस को बुधवार को दिल्‍ली से वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

प्रधानमंत्री मोदी जयपुर के रेलवे स्‍टेशन पर आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम से वर्चुअल रूप से जुड़े। उन्‍होंने अपने संबोधन में कहा कि अजमेर-दिल्ली कैंट वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत से जयपुर-द‍िल्‍ली के बीच आना जाना और आसान हो जाएगा। साथ ही इस ट्रेन से राजस्थान के पर्यटन उद्योग को भी बहुत मदद मिलेगी।

सवा पांच घंटे में पहुंचेगी अजमेर:

इस ट्रेन की नियमित सेवा 13 अप्रैल से शुरू होगी। वंदे भारत एक्सप्रेस दिल्ली कैंट से अजमेर का सफर सवा 5 घंटे में पूरा करेगी। इसके पहले इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन शताब्दी एक्सप्रेस दिल्ली से अजमेर पहुंचने के लिए 6:15 घंटे का समय लेती थी। इस तरह दिल्ली से अजमेर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस सबसे तेज ट्रेन होगी। (स्टाफ)

राजस्थान विधानसभा चुनाव:
गौरतलब है कि राजस्थान में इसी साल यानी 2023 में विधानसभा के चुनाव होंगे इसको देखते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने राजस्थान को यह सौगात दी है

Leave a comment